राहुल गांधी का बयान बहुत ही दुखदायी है : शोभा करंदलाजे

रांची, 11 सितंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों पर देशभर में चर्चा है. इस पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी बुधवार को प्रतिक्रिया दी.

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, वो देश के विपक्ष के नेता नहीं हैं. भारत में भले ही भाजपा और कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी हैं, लेकिन देश के बाहर जाकर हम एक हैं. राहुल गांधी को ये चीज समझ में नहीं आ रही है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी को समझ में आना चाहिए कि चुनाव में हम अलग-अलग भले ही लड़े, लेकिन विकास के लिए हमें साथ आना चाहिए, अगर देश पर कोई विपत्ति आती है तो हमे एक साथ खड़े होना चाहिए. विदेशी धरती पर देश को नीचा दिखाकर राहुल गांधी आखिर क्या करना चाहते हैं?

उन्होंने आगे कहा कि हमें यह समझ में नहीं आता है कि भारत का कोई नेता ऐसा कैसे कर सकता है? ऐसे बयान को कांग्रेस पार्टी क्यों सहन करती है? क्या देश के अंदर कोई साजिश रची जा रही है? देश का विरोध करके राहुल गांधी बाहर से कोई मदद लेना चाहते हैं क्या? विदेशी धरती पर राहुल गांधी का देश के विरोध में बयान देना बहुत ही दुखदायी है, हम लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.

दरअसल, कांग्रेस नेता एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं. यहां पर उन्होंने देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ कई बयान दिए. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाता तो भाजपा को 240 सीटों पर भी जीत नहीं मिलती.

एससीएच/एबीएम