नई दिल्ली, 11 सितंबर . केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान को लेकर से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार तो वैसे ही बहुत बड़ा है, लेकिन खुशी की बात यह है कि देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो भाजपा में शामिल होकर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ऐसे लोगों का तहे दिल से स्वागत करने के लिए तैयार है. आज की तारीख में लोग हमारी पार्टी की अहमियत को समझ रहे हैं. वो इस बात को भलीभांति समझ रहे हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है, इसलिए लोग भाजपा में शामिल होने के लिए अपनी आतुरता प्रकट कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “आज हमने इस संबंध में बैठक की. कुल 19 पूर्व अधिकारी भाजपा में शामिल हुए हैं, जिसका हम सब स्वागत करते हैं. बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. सभी वर्ग के लोग हमारी पार्टी का हिस्सा बनकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “खास बात यह है कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की मौजूदा स्थिति पर खुशी जाहिर की. इसके अलावा, उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में भारत कई नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “खास बात यह है कि आज जितने भी लोग भाजपा में शामिल हुए हैं, वो अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा किसी ना किसी पेशे को दे चुके हैं. यह लोग हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे स्पष्ट है कि ऐसे लोगों के आगमन से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी. हमारी पार्टी का आने वाले दिनों में विस्तार होगा.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों ने ‘राष्ट्र प्रथम’ की नीति पर चलकर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने की इच्छा व्यक्त की है. पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने राष्ट्र प्रथम की नीति पर चलने की इच्छा व्यक्त की. जिसकी हम तारीफ करते हैं.”
–
एसएचके/एबीएम