पटना, 11 सितंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर एक बयान में कहा है कि यदि लोकसभा के चुनाव निष्पक्ष होते तो भाजपा 246 सीटों तक नहीं पहुंच पाती. उनके इस बयान पर जनता दला (यूनाइटेड) प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए बुधवार को चुनाव आयोग की कठघरे में खड़ा करने की आलोचना की.
नीरज कुमार ने से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी को अपने पूर्वजों का भी एहसास नहीं है. उनके पूर्वज उनके पिता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माने गए. राजीव गांधी ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई को जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्हें इस बात का भी अहसास नहीं है. राहुल गांधी सात समंदर पार जाकर चुनाव आयोग जैसी संस्था की आलोचना कर रहे हैं. देश के अंदर राजनीतिक प्रतिस्पर्धा होती है, लेकिन देश की और देश के मूल्यों की जग हंसाई करके आप देश के संविधान की जग हंसाई करना चाहते हैं.”
उन्होंने चुनाव आयोग को संवैधानिक संस्था बताते हुए कहा, “चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर राहुल गांधी का बयान निंदनीय है. और इस बयान पर यदि प्रशांत किशोर ने समर्थन दिया है तो मेरा बयान उन पर एकदम सत्य है कि ‘राजनीति में प्रशांत अभी किशोर हैं’. देश के आंतरिक मुद्दों पर सात समंदर पार जाकर ऐसे हमले करना निंदनीय है. चुनाव आयोग की ही बदौलत आपकी सीटें बढ़कर 99 हुई हैं. क्या चुनाव आयोग की गड़बड़ी से आपकी सीटें बढ़ गईं. हिमाचल प्रदेश सहित जिन भी राज्यों में आपकी सरकार बनी, अगर चुनाव आयोग में विसंगतियां थीं तो आपकी उन राज्यों में सरकार कैसे बनी. राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि पेट दर्द में सिर दर्द की दवा खाने से वह ठीक नहीं होता है.”
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत में निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 सीट तक जीत सकती थी. मैं इस चुनाव को स्वतंत्र चुनाव नहीं मानता हूं. मैं इसे नियंत्रित चुनाव मानता हूं.”
–
पीएसएम/एकेजे