अमेरिका का यमन में पांच हूती ड्रोन, दो मिसाइल सिस्टम नष्ट करने का दावा

सना, 11 सितम्बर . अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बुधवार को कहा कि उसके नौसैनिक बलों ने पिछले 24 घंटे में यमन के हूती नियंत्रित क्षेत्रों में पांच ड्रोन और दो मिसाइल सिस्टम को नष्ट कर दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लक्षित क्षेत्रों के नाम का खुलासा किए बिना कहा गया, “यह निर्धारित किया गया है कि ये (उपकरण और) सिस्टम क्षेत्र में अमेरिकी और गठबंधन बलों तथा व्यापारिक जहाजों के लिए एक स्पष्ट और आसन्न खतरा पेश करते हैं”.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के अंत से यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण करने वाले हूती समूह ने इस दावे पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

पिछले साल नवंबर से हूती समूह गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लाल सागर और अदन की खाड़ी में ‘इजरायल से जुड़े’ जहाजों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमला कर रहा है.

क्षेत्र में तैनात अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन ने समूह को रोकने के लिए जनवरी से हूती लक्ष्यों के खिलाफ नियमित हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं.

पीएसके/एकेजे