हरियाणा चुनाव : जुलाना सीट पर सियासी दांव-पेंच, ‘आप’ का भरोसा डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर

नई दिल्ली, 11 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट हाई प्रोफाइल होती जा रही है. जुलाना में पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं. जबकि, भाजपा की तरफ से पूर्व पायलट योगेश बैरागी इस दंगल में ताल ठोक रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने इस सीट से भारत की तरफ से डब्ल्यूडब्ल्यूई में उतरने वाली पहली भारतीय महिला प्रोफेशनल पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतार दिया है.

हरियाणा के जींद जिले में 20 सितंबर 1986 को जन्मी कविता पांच फुट नौ इंच लंबी हैं और प्रोफेशनल रेसलिंग में उतरने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कविता ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में 75 किग्रा महिला भारोत्तोलन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

पांच भाई-बहनों में से एक कविता देवी दलाल की शादी 2009 में हुई और 2010 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद वह खेल छोड़ना चाहती थीं. लेकिन अपने पति से प्रेरित होकर उन्होंने खेलना जारी रखा.

भाजपा द्वारा पूर्व पायलट योगेश बैरागी को उतारने के बाद आप ने डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलर कविता दलाल पर दांव खेल दिया है. कविता दलाल कुछ समय पहले आप में शामिल हुई थीं. जींद जिले की रहने वाली कविता बागपत के बिजवाड़ा गांव की बहू हैं. कविता दलाल डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत की पहली महिला रेसलर हैं.

कविता ने अपने करियर की शुरुआत पावर गेम वेटलिफ्टिग से की थी. उसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिग में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक अलग पहचान बनाने में सफल हुईं. अब राजनीति की दुनिया में कविता दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.

कविता दलाल को जुलाना से आम आदमी पार्टी से टिकट मिलने के बाद से विनेश फोगाट के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं है. अब दोनों पहलवानों के बीच चुनावी मुकाबला होगा.

आरआर/एबीएम