कांग्रेस अपनी नैया में खुद छेद कर उसे डुबो देगी : अनिल विज

अंबाला, 11 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने अंबाला कैंट सीट से नामांकन दाखिल किया.

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को एक साथ मतदान होना है. चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है.

अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख है, लेकिन अभी तक बाकी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. इससे साफ होता है कि कांग्रेस में अंतर्कलह है. उन्होंने कहा, “हम कांग्रेस को नहीं हराएंगे, वे खुद अपनी नैया में छेद कर उसे डुबो देंगे.”

चुनाव के बाद हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करता है. कहने के लिए कोई भी कह सकता है कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा.”

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि अगर उनका अध्ययन किया जाए कि वह कितने विदेशी हैं और कितने हिन्दुस्तानी, तो पलड़ा विदेशी वाला भारी है. मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि उनकी मां विदेशी हैं, बल्कि इसलिए कि वह देश के बाहर जाकर भारत को कोसते हैं.

अनिल विज ने कहा कि अंबाला की जनता बहुत सजग है. यहां की जनता ने मुझे बार-बार विधानसभा भेजने का काम किया. मेरा तो राजनीति से दूर-दूर तक रिश्ता नहीं था. मेरे पिता रेलवे में छोटे से कर्मचारी थे. मैं भी एक बैंक में क्लर्क की नौकरी करता था. अंबाला की जनता ने ही मुझे छह बार यहां से विधायक बनाकर विधानसभा भेजा है. मैं यहां की जनता का जितना धन्यवाद करूं कम है.

डीकेएम/एकेजे