राहुल गांधी को देश में कोई नहीं सुनता, इसलिए विदेश जाकर बोलते हैं : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर, 11 सितंबर . अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर देश में राजनीतिक टीका टिप्पणियों का दौर तेज है. रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सांसद का विदेशी धरती से देश की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

भाजपा सांसद ने से कहा, “राहुल गांधी को देश में कोई नहीं सुनता, इसलिए उनको विदेश में जाकर बोलना पड़ता है. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष का विदेशी धरती पर जाकर देश की आलोचना करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हैं.”

अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा, “जब तक भारतीय जनता पार्टी है, तब तक आरक्षण को कोई भी नहीं छू सकता. इस बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी दोहरा चुके हैं कि जब तक देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जब तक आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता.”

अमेरिका में खालिस्तानी समर्थकों से राहुल गांधी के मिलने को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता देश विरोधी तत्वों से मिलकर इस बात को स्पष्ट कर रहे हैं कि वह देश हित में नहीं बल्कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी के हित में काम कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं. वहां उन्होंने देश की सत्ताधारी भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कई बयान दिए. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाता तो भाजपा को 240 सीटों पर भी जीत नहीं मिलती.

राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “उनके पास बहुत पैसा है. उन्होंने हमारे खातों को सील किया था, चुनाव आयोग उनकी मर्जी से काम कर रहा था. मैं इसको एक स्वतंत्र चुनाव नहीं बल्कि एक नियंत्रित चुनाव मानता हूं.”

भाजपा के नेता कांग्रेस नेता पर हमलावर हैं. एक ओर भाजपा नेता राहुल गांधी के बयान को देशविरोधी बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा और आरएसएस के खिलाफ बोलना कब से देश के खिलाफ बोलना हो गया, भाजपा पूरा भारत नहीं है.

एससीएच/एकेजे