लाल निशान में भारतीय शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 398 अंक फिसला

मुंबई, 11 सितंबर . भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में बंद हुआ. बाजार के सभी सूचकांकों में गिरावट देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 398 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,523 और निफ्टी 122 अंक या 0.49 प्रतिशत के दबाव के साथ 24,918 पर बंद हुआ.

गिरावट का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग शेयरों में देखा गया. निफ्टी बैंक 262 अंक या 0.51 प्रतिशत की मंदी के साथ 51,010 पर था. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में कम बिकवाली हुई.

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 101 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,938 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 155 अंक या 0.81 प्रतिशत के दबाव के बाद 19,161 पर था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए. केवल एफएमसीजी और कंजप्शन इंडेक्स हरे निशान में थे.

सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एसबीआई, विप्रो, एनटीपीसी, एलएंडटी, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और रिलायंस टॉप लूजर्स थे. एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे.

बाजार के जानकारों का कहना है कि भारतीय बाजारों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. इसकी वजह कमोडिटी की कीमतों में गिरावट आना है. चीन की मंदी को लेकर बाजार सतर्क है. निवेशक अमेरिका के महंगाई के आंकड़े और फेड की ब्याज कटौती को लेकर होने वाले फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी. सुबह 9:19 बजे सेंसेक्स 42 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,849 और निफ्टी 19 अंक या 0.08 प्रतिशत की मंदी के साथ 25,034 पर था.

एबीएस/एबीएम