न्यूजीलैंड के सहायक कोच ने कहा, ‘ट्रॉफी जीतनी है तो टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा’

नई दिल्ली, 11 सितंबर . न्यूजीलैंड महिला टीम के सहायक कोच क्रेग मैकमिलन का मानना ​​है कि अगर टीम को अगले महीने यूएई में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ट्रॉफी जीतनी है, तो सभी को अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

सोफी डिवाइन 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी टूर्नामेंट में आखिरी बार महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगी. उनके साथ सूजी बेट्स, ली ताहुहू, अमेलिया केर, लेई कास्पेरेक और फ्रान जोनास जैसी अनुभवी खिलाड़ी भी होंगी.

न्यूजीलैंड 2009 और 2010 के सीजन में उपविजेता रहा है, जबकि 2012 और 2016 में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.

आईसीसी ने मैकमिलन के हवाले से कहा, “जब वे (डेविन और बेट्स) खेल से संन्यास लेंगी, तो टीम के लिए खेलने वाली दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक के रूप में जानी जाएंगी . मैं न्यूजीलैंड में खेल की दो दिग्गजों के लिए ट्रॉफी जीतने से बेहतर अपने टी20 करियर को विराम देने का कोई अन्य तरीका नहीं सोच सकता था.”

“मुझे हमारा संतुलन पसंद है, जिसमें युवा खिलाड़ी हमारे अनुभवी खिलाड़ियों से सीख रहे हैं. लेकिन हमें जरूरत है कि हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार अपना काम करे और अगर ऐसा होता है, तो आप कभी नहीं जान सकते कि विश्व कप के समय क्या हो सकता है.”

न्यूजीलैंड ग्रुप ए में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ है.

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उम्मीदें ग्रुप के भीतर ही रहेंगी, लेकिन मैं यही कहूंगा कि हम टी20 विश्व कप और अपने ग्रुप में होने वाले मैचों को लेकर उत्साहित हैं.”

एएमजे/आरआर