कांदिवली, 11 सितंबर . केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार देर रात महाराष्ट्र में कांदिवली अकुर्ली ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.
कांदिवली अकुर्ली ब्रिज से लोगों को यातायात संबंधित सुविधा मिलेगी. कांदिवली वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे अब ट्रैफिक फ्री हो जाएगा. ब्रिज का उद्घाटन होने के बाद बुधवार की सुबह से लोगों का आवागमन शुरू हो गया.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज सिर्फ उत्तर नहीं बल्कि पूरे मुंबई के लिए एक शुभ दिन है. मैंने वादा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में हम तेज गति से पहले 100 दिनों में इस कार्य को पूरा करेंगे. हमारा वादा था कि जल्द ही लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएंगे.
लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद हमारी सरकार बनी. आज इस बात को तीन महीने पूरे हो गए हैं. मैंने 5 से 6 बार इस जगह का निरीक्षण किया था. दिल्ली से भी मैं लगातार कॉन्ट्रैक्टर और अधिकारियों के संपर्क में रहा. मैंने बीएमसी, कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को 10 सितंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था. वो 30 अगस्त को ही काम पूरा करने की बात कह रहे थे. लेकिन मैंने कहा क्वालिटी से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. 10 दिन अतिरिक्त देकर काम को सही तरीके से समाप्त करने पर जोर दिया.
अच्छी सड़क बने और जाम की स्थिति से छुटकारा मिले इसके निर्देश दिए गए. मुझे बड़ी खुशी है कि समयबद्ध तरीके से यह कार्य योजना पूर्ण हुई. महायुति की सरकार और केंद्र में एनडीए सरकार ने मिलकर इस काम को पूरा किया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि हम पूरे मुंबई की ट्रैफिक समस्या को खत्म करने पर काम कर रहे हैं. ट्रैफिक अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है. उत्तर मुंबई के बाद जल्द ही अन्य जगहों पर भी लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
–
एसएम/एफजेड