राहुल गांधी को जनता खारिज कर चुकी है : नीरज कुमार बबलू

पटना, 10 सितंबर . अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दिए गए बयान पर भाजपा नेता पलटवार में जुटे हैं. इसी बीच बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. देश की जनता से खारिज होने के बाद राहुल गांधी विदेशी सरजमीं पर बेशर्मी भरा बयान दे रहे हैं.

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जनता राहुल गांधी को सबक सिखाएगी. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर कहा कि जनता ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है. जब वो राज्य के उप मुख्यमंत्री थे तो उनको प्रदेश को लूटने से फुर्सत नहीं थी. वह विधानसभा सत्र के दौरान गायब रहते थे और अब आभार यात्रा निकाल रहे हैं. वह जनता को ठगने के लिए इस तरह की यात्रा निकालते रहते हैं. आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

दूसरी तरफ जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने से बात करते हुए कहा क‍ि लोग विदेश जाकर देश की आंतरिक नीतियों पर बात कर रहे हैं. राजनीति का यह तरीका दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद और चिंताजनक है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, “उनकी पार्टी ने लंबे समय तक देश पर राज किया, देश की जो हालत है, वह उनकी ही देन है. आखिर वह किसे दोषी मान रहे हैं?”

नीरज कुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. जातिगत सर्वे की रिपोर्ट वहां आज तक क्यों जारी नहीं की गई. उन्‍होंने कहा क‍ि नीतीश कुमार ने जातिगत सर्वे कराकर राजनीति में मिसाल पेश की है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह 99 के जाल में फंस गए हैं. लेकिन, देश की नीतियों के बारे में कुछ भी बोलकर लोगों को भ्रमित नहीं करें.

एकेएस/एबीएम