तेजस्वी यादव के पास मुंगेरीलाल का सपना : ललन सिंह

पटना, 10 सितंबर . बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के ‘कार्यकर्ता आभार’ कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के दौरान दौरा कर रहे थे. हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खा रहे थे. उसी तरह फिर से यात्रा पर निकले हैं. वह घूमते रहें. उन्हें अंत में शून्य ही मिलेगा. उनका सपना ‘मुंगेरीलाल का हसीन सपना’ रह जाएगा.

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार से कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम की शुरुआत की. पूरे प्रदेश में तेजस्वी यादव के कार्यक्रम के दौरान माना जा रहा है कि वे सीधे कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे. कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का पहला चरण 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा.

इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हैं. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के बीच जाकर सरकार में रहने के दौरान किए गए कामों के बारे में जानकारी देंगे. जिससे पार्टी के कार्यकर्ता उनके कामों को जनता तक पहुंचा सकें.

पहले चरण में वह चार जिलों का दौरा करेंगे. पहला चरण 10 से 17 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

आरके/एबीएम