राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप: शुभी गुप्ता ने लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में स्वर्ण और अंडर-20 वर्ग में कांस्य पदक जीता

नई दिल्ली, 10 सितंबर . शतरंज की प्रतिभाशाली खिलाड़ी शुभी गुप्ता ने श्रीलंका के कलूटारा में हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप 2024 में लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में स्वर्ण और लड़कियों के अंडर-20 वर्ग में कांस्य पदक जीता.

महिला फिडे मास्टर (डब्ल्यूएफएम) और मौजूदा अंडर-19 लड़कियों की राष्ट्रीय चैंपियन शुभी ने अंडर-16 वर्ग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सात जीत और दो ड्रॉ हासिल करके एक स्थायी छाप छोड़ी. संभावित नौ में से आठ अंकों के असाधारण स्कोर के साथ, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया और भारत की मृतिका मलिक (सात अंक) और यशवी जैन (6.5 अंक) से आगे रहीं, जिन्होंने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

शुभी ने ओपन कैटेगरी में अपनी प्रतिस्पर्धी भावना का परिचय दिया, जिसमें उन्होंने अनुभवी ग्रैंडमास्टर्स (जीएम), इंटरनेशनल मास्टर्स (आईएम) और महिला ग्रैंडमास्टर्स (डब्ल्यूजीएम) के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की. उनके दृढ़ प्रदर्शन ने 4.5 अंक हासिल किए, जिससे अंडर-20 गर्ल्स डिवीजन में तीसरा स्थान हासिल हुआ, जिससे उन्हें कांस्य पदक मिला.

अपनी सफलता पर विचार करते हुए शुभी ने कहा, “यह एक शानदार अनुभव था, कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना. मुझे खुशी है कि मैं अंडर-16 और ओपन दोनों कैटेगरी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाई. कॉमनवेल्थ अंडर-12 खिताब और वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप जीतना मेरी यात्रा में महत्वपूर्ण मील के पत्थर थे, और इस नवीनतम सफलता ने मेरे आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया है. मैं इस साल कई और ओपन टूर्नामेंट खेलने और अपने खेल में सुधार जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.”

शुभी की शानदार उपलब्धियों के साथ उन्हें 1,00,000 रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली है, जो उनकी बढ़ती हुई उपलब्धियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है. गाजियाबाद की इस युवा प्रतिभा को पहली बार उनके पिता ने शतरंज से परिचित कराया था और उन्होंने लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

उन्होंने इससे पहले कॉमनवेल्थ यूथ शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-12 में स्वर्ण पदक जीता था और दो साल पहले इसी आयु वर्ग में विश्व कैडेट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

आरआर/