नई दिल्ली, 9 सितंबर . कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने ताजा बयान को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. भाजपा से राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा, ‘राहुल गांधी ने महिलाओं के संबंध में जो बयान दिया है वह सरासर गलत है. एक दूसरे मुल्क में जाकर अपने बयानों के माध्मम से यह महिलाओं का अपमान करना है, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की. नारी शक्ति वंदन अधिनियम लेकर आए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए गए. जिसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी महिलाओं की सुनिश्चित की गई. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलिडेंर दिए गए.
बृजलाल ने कहा, कांग्रेस को ऐसे बयान के लिए शर्म आनी चाहिए. यह इनकी आदत है. लेकिन, राहुल गांधी को ऐसे बयान देने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए. इंदिरा गांधी ने जब देश में इमरजेंसी लगाई और जब वह विदेश गईं तो उनसे भारत की स्थिति के बारे में पूछा गया.
लेकिन, उन्होंने भारत के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था. इंदिरा गांधी ने कहा था, यह हमारा निजी मामला है. राहुल गांधी को कम से कम अपनी दादी से सीख लेनी चाहिए. लेकिन, राहुल गांधी तो पानी पी-पीकर विदेश में जाकर भारत की बुराई करेंगे और चीन की तारीफ करेंगे.
उन्होंने कहा, संविधान पर हमला कांग्रेस पार्टी ने किया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में अपने हितों के लिए चुनी हुई सरकारें गिराई हैं. इमरजेंसी अपने हित के लिए लगाया था ना कि देशहित में. इमरजेंसी के दौरान लाखों लोग जेल में डाल दिए गए थे.
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा है कि भारत के लाखों लोगों ने स्पष्ट रूप से समझ लिया कि भारत के प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं.
–
डीकेएम/जीकेटी