रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने किया नामांकन, बागियों को लेकर कहा- बड़े दिल वाले पार्टी के साथ आएंगे

रेवाड़ी, 9 सितंबर . चुनावी राज्य हरियाणा में रेवाड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. बागियों को लेकर भाजपा प्रत्याशी ने कहा, जो बड़े दिल वाले होंगे वह पार्टी के साथ आएंगे.

हरियाणा के रेवाड़ी विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद दिया और नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह का विशेष आभार प्रकट किया.

टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे कुछ नेताओं को लेकर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि परिवार में छोटा-मोटा विवाद चलता रहता है, ये अंदर का मसला है, हम सुलझा लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि रूठे लोगों में जो बड़े दिल वाले होंगे, वो साथ आ आएंगे.

नामांकन के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में नंबर वन भाजपा प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मण सिंह यादव ने पर्चा दाखिल किया है. पार्टी कार्यकर्ता उनके जीत में पूरा सहयोग करेंगे.

भाजपा के अंदर हो रही खींचतान को लेकर मंत्री ने कहा कि इसको जल्द से जल्द मिटाने की कोशिश करेंगे और आने वाले समय में रेवाड़ी से आपको जीता हुआ उम्मीदवार देंगे.

पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वालों को लेकर मंत्री ने कहा कि ये उनका लोकतांत्रिक हक है, लेकिन पार्टी को इस बात पर विचार करना होगा कि किन लोगों ने ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल कराया, जिनकी उम्मीद थी कि टिकट नहीं मिलने पर वो पार्टी से बागी हो जाएंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर मंत्री राव ने कहा कि अमित शाह ने नायब सिंह सैनी का नाम मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया है, ऐसे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो कहता है, हमें उसका पालन करना चाहिए.

बता दें कि 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने सूबे में अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है.

प्रदेश में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होना है, वहीं इसके नतीजे एक साथ आठ अक्टूबर को सामने आएंगे.

एससीएच/जीकेटी