मनीला, 9 सितम्बर . एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा ने सोमवार को एडीबी के बोर्ड सदस्यों, प्रबंधन और कर्मचारियों को 23 फरवरी, 2025 को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने इरादे से अवगत कराया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मासात्सुगु असकावा 17 जनवरी 2020 से एडीबी के 10वें अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.
उन्होंने एक बयान में कहा, “इस बारे में बहुत सोच-विचार के बाद, मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि हम एक कदम पीछे हट जाएं और नए नजरिये और नई ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व के लिए रास्ता बनाएं.”
उन्होंने कहा, “इस्तीफे की घोषणा करके, मेरा उद्देश्य एक सुचारू और व्यवस्थित नेतृत्व परिवर्तन सुनिश्चित करना है.”
एडीबी अध्यक्ष ने आगे कहा, “मेरे नेतृत्व का मुख्य फोकस जलवायु परिवर्तन रहा है. साथ मिलकर हमने एडीबी को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए जलवायु बैंक के रूप में पुनः स्थापित किया है, जिसकी महत्वाकांक्षा 2030 तक जलवायु वित्तपोषण में कम से कम 100 बिलियन डॉलर जुटाने की है.”
उन्होंने कहा, “हमारे साझा मिशन के प्रति एडीबी बोर्ड, प्रबंधन और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अटूट प्रतिबद्धता के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता.”
उन्होंने कहा, “एक साथ मिलकर, हमने एशिया और प्रशांत क्षेत्र में लाखों लोगों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाया है और मैं उस संस्थान को और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं, जिसकी मैं इतने दिल से परवाह करता हूं.”
2020 में ताकेहिको नाकाओ का स्थान लेने वाले मासात्सुगु असाकावा ने नाकाओ का शेष कार्यकाल पूरा कर लिया, जो 23 नवंबर, 2021 को समाप्त होने वाला था.
–
एकेएस/जीकेटी