कांग्रेस के कार्यकाल में देश के सुनहरे इतिहास को क्यों छिपाया गया, राहुल गांधी जवाब दें : भाजपा

नई दिल्ली, 9 सितंबर . भाजपा नेता नलिन कोहली ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सोमवार को सवाल किया कि कांग्रेस की सरकार में देश के सुनहरे इतिहास को क्यों छिपाया गया.

भाजपा नेता ने से बातचीत में कहा, ”राहुल गांधी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता प्रतिपक्ष हैं. जब वह विदेश जाते हैं तो अपेक्षा की जाती है कि किसी भी विषय पर गंभीरता से अपनी बात रखेंगे. वह चीन की हमेशा तारीफ करते हैं, लेकिन भारत और चीन के बीच चिंताओं पर कुछ भी नहीं कहते.”

भाजपा नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं. वह कहते हैं भारत में संसद नहीं चल रही है और युद्ध की स्थिति है. राहुल गांधी यह नहीं बताते हैं वह सदन न चलने देने की मंशा के साथ जाते हैं. संसद की प्रक्रिया भंग होने में उनका भी बहुत योगदान रहता है.

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस नेता राहुल गांधी इतिहास और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को लेकर हमेशा आलोचना करते हैं. लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं बताया कि भारत के सुनहरे इतिहास की चर्चा पुस्तकों में विस्तार से क्यों नहीं हुई? सन् 1947 में जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तक कांग्रेस की सरकार रही. उनकी सरकार में हमने इतिहास की पुस्तकों में विनाशकारी लोगों की तारीफ पढ़ी है. कुतुबुद्दीन, रजिया सुल्तान, सफदरजंग डायनेस्टी, लोधी डायनेस्टी, बाबर से लेकर औरंगजेब तक सारे मुगलों की बातें हमने पढ़ी हैं.

”वहीं, विजयनगर डायनेस्टी, चोला डायनेस्टी, अजंता, कैलाश, इन सबकी विस्तार से चर्चा क्यों नहीं की गई है? ये सुनहरी बातें आज के बच्चों तक पहुंचनी चाहिए और देश को इसकी जानकारी हो. क्या इसमें कोई बुराई है? योग दिवस भारत की देन है विश्व के लिए. आज 150 से ज्यादा देश हर साल योग दिवस मनाते हैं. राहुल गांधी इसकी कभी तारीफ करते हुए नजर नहीं आते हैं.”

भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि क्या राहुल गांधी भारत के सुनहरे इतिहास की जानकारी सामने आने से रोकना चाहते हैं? भारत का सुनहरा इतिहास क्या तारीफ के लायक नहीं है? क्या वह अपनी राजनीति के लिए देश की छवि को धूमिल करते रहेंगे? राहुल गांधी को इन सारे गंभीर सवालों का जवाब देना होगा.

एसएम/एकेजे