एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 5-1 से हरा कर टॉप पर भारत

मोकी (चीन), 9 सितंबर . गत चैंपियन भारत ने पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को 5-1 से हरा दिया. इसी के साथ अंक तालिका में टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है.

सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत का दबदबा रहा. शुरुआत से ही टीम ने आक्रामक रवैया अपनाए रखा.

भारत की जीत में सुखजीत सिंह (2′, 60′) ने दो गोल किए, जबकि अभिषेक (3′), संजय (17′) और उत्तम सिंह (54′) ने एक-एक गोल किया. वहीं, जापान के लिए मात्सुमोतो काजुमासा (41′) ने एकमात्र गोल किया.

मैच के दूसरे मिनट में सुखजीत ने शानदार गोल करके भारत को बढ़त दिलाई. इसके कुछ देर बाद ही भारतीय फारवर्ड ने बढ़त को 2-0 कर दिया. अभिषेक ने कई जापानी डिफेंडरों को छकाते हुए गोल दागा.

दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम का आक्रमण जारी रहा. संजय ने 17वें मिनट में एक शानदार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. 3-0 की बढ़त के साथ भारत मजबूत स्थिति में था, जबकि जापान लगातार संघर्ष करता रहा.

क्वार्टर में एक गोल के साथ, भारत ने मैच के अधिकांश समय में बॉल पर कब्जा बनाए रखा. 10 मिनट के हाफ-टाइम ब्रेक से वापसी करते हुए, भारत ने लय बनाए रखने की कोशिश की. लेकिन जापान ने कमबैक करते हुए 41वें मिनट में काजुमासा के गोल की बदौलत अपना खाता खोला.

भारत के लिए चौथा गोल उत्तम सिंह ने किया. इससे भारत 54वें मिनट में 4-1 की बढ़त पर पहुंच गया. सुखजीत ने अंतिम सात सेकंड में अभिषेक की मदद से एक और गोल करके मैच को शानदार तरीके से समाप्त किया. इस लगातार जीत के साथ भारत ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे भारत के अभिषेक ने कहा, “आज का प्रयास पूरी तरह से टीम का था. हम बुनियादी बातों पर टिके रहे. हमने अच्छा आक्रमण किया और सुनिश्चित किया कि हम लक्ष्य पर रहें. मैं प्लेयर ऑफ द मैच बनकर काफी खुश हूं.”

इससे पहले, भारत ने अपने पहले मैच में मेजबान चीन को 3-0 से हराया था.

एएमजे/एएस