ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान जाएंगे इराक

तेहरान, 9 सितंबर . ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान बुधवार को तेहरान से इराक की राजधानी बगदाद के लिए रवाना होंगे. यह जुलाई के अंत में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा होगी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए के हवाले से ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पेजेशकियान इस दौरान इराक के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. संभावना है कि दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं.

इराक में ईरानी राजदूत, मोहम्मद-काजम अल-ए सादिक ने आईआरएनए को बताया कि यह यात्रा इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के निमंत्रण पर है और पेजेशकियान एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

आईआरएनए के अनुसार, ईरान की संसदीय राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के सदस्य मोहम्मद-मेहदी शहरियारी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य इराक के साथ संबंधों को मजबूत करना और सीमा सुरक्षा जैसे मुद्दों का समाधान करना है.

पेजेशकियान ने 30 जुलाई को इब्राहिम रायसी की जगह ईरान के 9वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. रायसी की मई (2024) में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

एसएम/केआर