जम्मू-कश्मीर में लोग चाहते हैं बदलाव, भाजपा कर रही नफरत की राजनीति : मुमताज पटेल

नई दिल्ली, 8 सितंबर . कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर रविवार को से खास बातचीत की. उन्होंने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बदलाव चाहते हैं. पहले भाजपा के लोगों ने एक नैरेटिव सेट किया कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पर आतंकवादी घटनाएं खत्म हो जाएंगी, जो नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी आतंकवादी घटनाएं हुईं और खासकर जम्मू संभाग में ज्यादा हुईं. आतंकवादियों ने हमारे जवानों को निशाना बनाया. यही सब वजह है कि लोग यहां पर बदलाव चाहते हैं.

चुनावी राज्य में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी को लेकर मुमताज पटेल ने कहा, “लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलसूत्र और घुसपैठियों की बात की थी. ऐसे में जाहिर है कि एक बार फिर चुनाव के वक्त भाजपा ने अपनी नफरत की राजनीति करनी शुरू कर दी है.”

उन्होंने भाजपा पर भगवान राम के नाम का गलत काम के लिए और लोगों को बांटने के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने कहा, “इस तरह की बयानबाजी से ये लोग हिंदुओं को भावुक कर रहे हैं. व्यक्तिगत रूप से मैं कहूंगी कि फारूक अब्दुल्ला ने सही कहा है कि हिंदुस्तान सबका है. हिंदू और मुस्लिम से पहले हम सब पहले हिंदुस्तानी हैं. देश को आजाद कराने की लड़ाई में सभी का खून लगा है.”

मुमताज पटेल ने कहा कि उनके परिवार के लोग भी देश की आजादी की लड़ाई में शामिल थे. चुनाव के वक्त नफरत की राजनीति करना बिल्कुल गलत है. अब लोग जागरूक हो गए हैं तथा चीजों को जानते और समझते हैं, और अपना सही फैसला लेंगे.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण में 25 सितंबर और अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को होगा. चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं. इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है, जबकि कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.

एससीएच/एकेजे