बांग्लादेश ने बैंकों से नकद निकासी की सीमा हटाई

ढाका, 8 सितंबर . बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक ने रविवार से बैंकों से नकदी की निकासी पर लगी सीमा हटा ली है.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता मोहम्मद मुजीबुल हक ने शनिवार को घोषणा की कि रविवार से नकद निकासी पर प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा.

उन्होंने कहा कि बैंक खाताधारक अब बिना किसी सीमा के अपने खातों से कितनी भी राशि निकाल सकते हैं. छात्रों के नेतृत्व में हुए जन आंदोलन के बाद पैदा हुए अस्थिर माहौल के कारण कई सप्ताह तक प्रतिबंध लागू रहा.

देश में असंतोष के कारण पांच अगस्त को शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और सात अगस्त को सेंट्रल बैंक ने बैंकों से प्रतिदिन नकद निकासी को प्रति खाता 100,000 टका तक सीमित कर दिया था.

तब से, धीरे-धीरे सीमा में ढील दी गई थी. पिछले सप्ताह, प्रति खाता नकद निकासी को प्रतिदिन 500,000 टका तक सीमित कर दिया गया था. लेकिन, अब यह प्रतिबंध हटा लिया गया है और खाता धारक अपनी इच्छानुसार निकासी कर सकते हैं.

डीकेएम/