चीन ने विदेशी पूंजी निवेश के दाखिले से संबंधी नई नकारात्मक सूची जारी की

बीजिंग, 8 सितंबर . चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग और वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को विदेशी पूंजी निवेश के दाखिले से संबंधी विशेष प्रबंधन नियमावली (नकारात्मक सूची) का वर्ष 2024 संस्करण जारी किया, जो 1 नवंबर 2024 को लागू होगा. इसके साथ वर्ष 2021 का संस्करण खत्म होगा.

बताया जाता है कि नये संस्करण के नकारात्मक सूची में प्रतिबंध 31 से 29 तक कम किए गए. दो विषय हटाए गए यानी कि प्रकाशन मुद्रण को चीनी पक्ष द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए और पारंपरिक चीनी दवा के प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग व गोपनीय नुस्खे उत्पादों के उत्पादन में निवेश निषिद्ध है.

इसके तहत विनिर्माण क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश के दाखिले पर प्रबंधन खत्म हो गया है. चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग विभिन्न विभागों के साथ नये संस्करण की विदेशी पूंजी निवेश के दाखिले से संबंधी नई नकारात्मक सूची का कार्यांवयन करेगा और जोखिम पर नियंत्रण करेगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/