करनाल, 8 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. तमाम नेता अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच, रविवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे.
करनाल में पत्रकारों से बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मुख्यमंत्री और मंत्रियों की रैलियां होगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.
‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गीत गाने वाले कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने के कयासों पर मनोहर लाल ने कहा कि मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता. कोई कांग्रेस में जाता है, कोई भाजपा में जाता है, सबका अपना-अपना विचार होता है. हर किसी को अपने मन के विचार से निर्णय लेना होता है.
पहलवान विनेश फोगाट के जुलाना से चुनाव लड़ने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि कहीं कुछ भी नहीं है. मुझे जानकारी मिल रही है कि वह भाग रही हैं. वह खुद जुलाना से चुनाव लड़ने के लिए मना कर रही हैं.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 5 अक्टूबर को प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ चुकी है. एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इस सबके बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है.
–
पीएसके/एबीएम