जम्मू-कश्मीर के चुनावों में डरी हुई है भाजपा : दीपक बैज

रायपुर, 7 सितंबर . जम्मू कश्मीर चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह के घाटी में धारा 370 नहीं लौटने वाले बयान पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “अनुच्छेद 370 वापस आएगी या नहीं आएगी, यह तो समय बताएगा. लेकिन भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के चुनाव को देखते हुए डरी हुई है. भाजपा आतंकवाद का सफाया करने की बात करने वाली पार्टी है और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद आतंकवाद जम्मू-कश्मीर में फल-फूल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही वहां बम ब्लास्ट होता है. आतंकवाद रूक नहीं रहा है. लगातार घटनाएं हो रही है. जम्मू कश्मीर पहले से ज्यादा असुरक्षित हो गया है. इसलिए जम्मू कश्मीर की जनता भारतीय जनता पार्टी को अभी के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी.

वह आगे कहते हैं, “पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने वाली कांग्रेस पार्टी है. जम्मू कश्मीर में कौन सा आतंकवाद का सफाया भारतीय जनता पार्टी ने किया है. बल्कि आतंकवाद को फलने-फूलने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हमेशा सहयोग रहा है. इसलिए भाजपा को दूसरे दलों पर आरोप लगाना बंद कर देना चाहिए.

साथ ही पश्चिम बंगाल में राज्यपाल द्वारा रेप विरोधी विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजने पर उन्होंने कहा, “किसी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार के विधेयक को रोकना, भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता है. इसमें राज्यपाल का दखल उचित नहीं है.”

इसके अलावा उन्होंने महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि देश की सेवा के बाद हमारी गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है, इसके लिए उन्हें बधाई. वह हरियाणा प्रदेश और क्षेत्र की जनता की सेवा करना चाहते हैं. निश्चित रूप से कांग्रेस को इससे फायदा होगा और मजबूती मिलेगी. उन्होंने अपने हक के लिए अपने अधिकार के लिए न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार ने अपने नेताओं को बचाने के लिए उन्हें सड़क तक घसीटा और उनके साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ पूरे देश की जनता ने देखा है.

पीएसएम/जीकेटी