हरियाणा विधानसभा चुनाव : देवेंद्र सिंह बबली ने किया नामांकन, सीएम सैनी ने किया जीत का दावा

फतेहाबाद, 7 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी बीच, शनिवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबली ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.

देवेंद्र सिंह बबली के नामांकन से पहले टोहाना में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई. इस जनसभा के जरिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र सिंह बबली की जीत के लिए आशीर्वाद दिया.

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि टोहाना की जनता में जबरदस्त उत्साह है, आने वाली 8 तारीख को कमल का फूल लेकर देवेंद्र बबली चंडीगढ़ पहुंचेगे.

देवेंद्र सिंह बबली के नामांकन में सुभाष बराला के नदारद रहने के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि रूठों को मनाया जाएगा. सभी लोग देवेंद्र बबली के चुनाव प्रचार में नजर आएंगे. वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है. कांग्रेस को न तो देश से और न ही देश और प्रदेश वासियों से सरोकार है. कांग्रेस को केवल अपना और अपने लोगों का विकास करना है.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वयं भ्रष्टाचार में फंसी है. कांग्रेस अब उस दल के साथ गठबंधन की चर्चा कर रही है, जो उससे भी बड़े भ्रष्टाचार में फंसी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी माता जी और कभी दामाद जी को खुश करने के प्रयास में लगी रहती है.

बीते कई दिनों से सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ सकती है. हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पीएसके/एएस