हरियाणा में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार, आप-कांग्रेस जनता के सामने हो चुकी है बेनकाब: अरुण साव

रायपुर, 7 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. आप और कांग्रेस जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है.

आप का गठन कांग्रेस के भ्रष्टाचार से निपटने के लिए हुआ था, लेकिन अब वह खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. आप भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है और कांग्रेस तो भ्रष्टाचार की जननी रही है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे की पूरक हैं और हरियाणा की जनता इस बात को भली-भांति जानती है. हरियाणा की जनता भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने का आशीर्वाद देगी.

पहलवान विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में विनेश फोगाट का नाम था. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह इस बात को दर्शाता है कि आज जिस प्रकार से वह कांग्रेस में शामिल हुई हैं, कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, किस मानसिकता और किस सोच के साथ उन्होंने काम किया होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

आर्टिकल 370 इतिहास में ही रहेगा, इसकी वापसी कभी नहीं होगी. अरुण साव ने कहा कि निश्चित रूप से आर्टिकल 370 देश के संविधान से समाप्त हुआ है. आज वह इतिहास बन गया है. इस आर्टिकल के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय, देश के साथ अन्याय हुआ था, वह समाप्त हो गया है.

आज आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में खुशहाली है और तरक्की हो रही है. अनुसूचित जाति के विभिन्न वर्गों के लोगों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है. युवाओं के सपने साकार हो रहे है, वहां पर शांति की बहाली हुई है. मैं समझता हूं कि आर्टिकल 370 कभी वापस नहीं होगा. वह अब इतिहास का हिस्सा हो गया है.

डीकेएम/एफजेड