टीवी कलाकारों ने गणेश चतुर्थी से जुड़ी अपनी सबसे खूबसूरत यादें शेयर की

मुंबई, 7 सितंबर . टेलीविजन कलाकार कंवर ढिल्लों, नेहा हरसोरा, रुतुजा बागवे, अंकित रायजादा और गौतम शर्मा ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इस त्योहार से जुड़ी अपनी सबसे प्यारी यादों के बारे में खुलकर बात की.

शो ‘उड़ने की आशा’ में सचिन का किरदार निभाने वाले कंवर ने बताया, “हमें एक या दो दिन की छुट्टी मिलेगी. मैं अपने प्रियजनों के घर जाऊंगा. मेरी कुछ इच्छाएं हैं जो मैं उन्हें बप्पा को बताऊंगा. बचपन में हम गणेश चतुर्थी का जश्न आस-पास के इलाके में मनाते थे, जहां भगवान गणेश की एक बड़ी मूर्ति होती थी. हम जुलूस के दौरान नाचते थे और फिर विसर्जन के बाद ट्रकों में वापस आते थे और यह एक खास तरह का अनुभव होता था और इन 11 दिनों के दौरान यह उत्साह चरम पर होता है.”

उड़ने की आशा’ की नेहा उर्फ ​​सैली ने कहा, “हम हर साल गणेश चतुर्थी को जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी हम इसे अपनी बिल्डिंग में मनाएंगे, जहां भगवान गणेश विराजमान होंगे और मैं इस त्यौहार का आनंद लेती हूं. गणेश चतुर्थी की मेरी सबसे प्यारी याद विसर्जन के दौरान की है. अपने परिवार के साथ हम विसर्जन जुलूस देखते हैं और यह एक अलग ही माहौल होता है. विसर्जन के बाद हम जो जरूरी काम करते हैं, उनमें से एक है परिवार के साथ डिनर करना और त्यौहार के साथ-साथ मोदक भी मेरी पसंदीदा मिठाई है.”

‘माटी से बांधी डोर’ में वैजू के रूप में नजर आने वाली रुतुजा ने कहा कि इस साल वह गणेश चतुर्थी के अवसर पर शूटिंग करेंगी.

उन्‍होंने कहा, “मैं बप्पा के लिए मोदक बनाऊंगी और उन्हें भोग लगाऊंगी. हर साल मैं लालबागचा राजा पंडाल जाती हूं और इस साल भी मैं वहां जरूर जाऊंगी. गणेश चतुर्थी का अवसर और भी खास है, क्योंकि मेरा जन्मदिन भी इसी दिन है. मैं इस बार कामना करूंगी कि महिलाओं पर अत्याचार न हों, उन्हें अधिक शक्ति मिले.”

‘दो दूनी प्यार’ के गौतम उर्फ ​​अक्षय ने कहा, “यह पहली बार होगा जब मैं मुंबई में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाऊंगा. यह एक खास अनुभव होने वाला है. मैं भगवान गणेश से एक कामना करूंगा कि वह सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और खुशी दें.”

शो ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ में अमन सिंह राजपूत की भूमिका निभा रहे अंकित ने बताया, “इस साल मैं अपने शूट शेड्यूल में से समय निकालकर गणेश चतुर्थी मनाऊंगा, मैं अभी कोलकाता में हूं. दिलचस्प बात यह है कि हमने शो के लिए एक विशेष गणपति सीन भी शूट किया है, जिसने सेट पर उत्सव के माहौल को और बढ़ा दिया है. मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए मुंबई जा रहा हूं.”

उन्होंने कहा, “मुंबई अपने भव्य गणपति उत्सव के लिए जाना जाता है और हमारे लिए वहां इस त्यौहार का आनंद लेना एक परंपरा है. मेरी इच्छा है कि यह वर्ष मेरे लिए व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से और भी अधिक सफलता और खुशी लेकर आए.”

आगे कहा,” मुंबई में गणेश चतुर्थी की मेरी सबसे प्यारी यादों में से एक मेरी किशोरावस्था की है, जब मैंने घर पर उत्सव में एक बड़ी भूमिका निभाई थी. मैंने सजावट, फूलों की व्यवस्था और आरती की तैयारी में मदद की. त्योहार के दौरान अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ एकजुटता की भावना, खासकर हमारे घर में उस दौरान जो भी तैयारियां होती है, मैं उन्‍हें हमेशा संजो कर रखूंगा.”

एमकेएस/एफजेड