हम घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे : महिला कार्यकर्ता

जम्मू, 7 सितंबर . जम्मू-कश्मीर में महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को से बातचीत के दौरान कहा कि हम घर-घर जाकर भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे. हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने.

हमें खुशी है कि केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू आए हैं. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया था. शनिवार को उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह को सुनने के लिए भारी तदाद में बुजुर्ग, महिलाएं आई थीं. वहीं, भाजपा महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह था.

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, आर्टिकल 370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू-कश्मीर की माताओं-बहनों को अधिकार मिला है. नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी ये अधिकार छीनना चाहती हैं. नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी पत्थरबाजी व आतंकवाद में लिप्त लोगों को जेल से छोड़ना चाहती हैं ताकि जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्र जहां शांति है, वहां फिर से आतंकवाद आए. क्या आप इन क्षेत्रों में आतंकवाद को फिर से आने दोगे?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया था. भाजपा के इस घोषणा पत्र के तहत घर की सबसे बुजुर्ग महिला को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह रुपये ‘मां सम्मान योजना’ के अंतर्गत दिए जाएंगे. इसके अलावा, उज्‍ज्‍वला योजना के तहत महिलाओं को दो मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.

साथ ही किसी की पढ़ाई में पैसों का अभाव बाधा ना बने, इसके लिए छात्राओं को प्रतिवर्ष तीन हजार दिए जाएंगे. वृद्ध महिलाओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. मौजूदा समय में घाटी में सभी वृद्ध महिलाओं को महज एक हजार रुपए ही पेंशन मिलती है. भाजपा की सरकार बनने पर ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत प्रति वर्ष 6 हजार की जगह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

डीकेएम/एफजेड