परिचित परिस्थितियों में न्यूजीलैंड के लिए चुनौती साबित होगी अफगानिस्तान की टीम : रहमत शाह

नई दिल्ली, 7 सितंबर . अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह को भरोसा है कि उनकी टीम ग्रेटर नोएडा में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती देगी, क्योंकि वे वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

31 वर्षीय यह खिलाड़ी अफगानिस्तान के टी20 क्रिकेट में एक बेहतरीन बल्लेबाज है. वह टेस्ट और वनडे दोनों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और जोखिम भरे शॉट लगाने से बचते हैं, और विकेट बचाने को प्राथमिकता देते हैं.

क्रिकबज ने रहमत के हवाले से कहा, “यह टेस्ट महत्वपूर्ण है. हमें उनके खिलाफ केवल एक टेस्ट मैच खेलना है. हम उन्हें कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगे. उन्होंने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीती है, तो हमने भी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करने की कोशिश की है. हम आगे आने वाली चुनौती का इंतजार कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “भारत में हमारा पिछला अनुभव हमारी मदद करेगा. नोएडा और लखनऊ में हमारे घरेलू मैदान थे. हमने यहां बहुत सारे मैच खेले हैं. हम भारत के मौसम और पिच की स्थिति से भी परिचित हैं, इसलिए निश्चित रूप से हमारा पलड़ा उनके मुकाबले भारी है.”

रहमत ने अपने खेल में किए गए तकनीकी बदलावों पर कहा, “मैंने बस अधिक ध्यान केंद्रित करने और अधिक अभ्यास करने की कोशिश की. मैंने फुटवर्क में भी थोड़ा बदलाव किया है. तेज गेंदबाज के खिलाफ भी मैंने रणनीति में नई तरीके अपनाए हैं. मैं पहले अपनी कलाई से शॉट खेलता था लेकिन अब मैं अपने पैरों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं. इन नए पहलुओं को अपनी बल्लेबाजी टेम्पलेट में लाने के लिए कड़ी मेहनत जारी है.”

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर सोमवार, 9 सितंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा.

एएमजे/एएस