जोधपुर में औद्योगिक विकास की सारी संभावना : गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर, 7 सितंबर . केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि भारत में औद्योगिक विकास हो यह भाजपा के संकल्प पत्र और घोषणा पत्र में शामिल था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 14 जगहों पर ऐसे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए बात की थी. इसके बाद हम सभी ने मिलकर प्रयास किया था कि जोधपुर को भी यह सौगात मिले.

उन्होंने कहा कि राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के नाते औद्योगिक विकास की सारी संभावना और जमीन, पानी, ऊर्जा की पर्याप्त व्यवस्था जोधपुर में है. स्वाभाविक रूप से जोधपुर ऐसा शहर है, जिसका औद्योगिक विकास हो सकता है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने इस सफलता के लिए जोधपुर को आशीर्वाद मिले, उसके लिए पूरा प्रयास किया.

उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो समय है, हरियाणा का चुनाव हो जाने दीजिए. हमारी पार्टी भाजपा केवल चुनाव की तैयारी नहीं करती, हमारी पार्टी काम करने वाली पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी इन दिनों देश भर में सदस्यता अभियान चला रही है. इसमें हम सदस्य बनाएंगे और सदस्यों को कार्यकर्ता बनाएंगे. कार्यकर्ताओं को नेता बनाएंगे और इस प्रक्रिया में चुनाव आते रहेंगे, जाते रहेंगे.

पर्यटन को बढ़ावा देने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि देश में पर्यटन में असीम संभावनाएं हैं. दुनिया भर में भारत आज भी पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है, भारत के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित हो रहा है‌. देश में पर्यटन को और बढ़ाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने सभी वर्ग के लोगों के हित में काम किया. प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं.

पीएसके/