रांची में सशक्त सेना समृद्ध भारत प्रदर्शनी का राज्यपाल ने किया शुभारंभ

रांची, 6 सितंबर . रांची के मोराबादी मैदान में शुक्रवार को पूर्वी कमान द्वारा आयोजित सशक्त सेना समृद्ध भारत प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. प्रदर्शनी 8 सितंबर तक चलेगी. प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया.

पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को स्मृति चिन्ह भेंट किया.

इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और पूर्वी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी समेत कई वर‍िष्‍ठ अधिकारी, जवान, छात्र, एनसीसी कैडेट और नागरिक मौजूद रहे. समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने सैन्य बलों की प्रशंसा की. उन्‍होंने सैन्य बलों को युवाओं के लिए साहस और अनुशासन का प्रतीक बताया.

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “रक्षा के क्षेत्र में हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है. रक्षा उपकरण और हथियार के निर्माण के साथ विश्व के 85 देशों में भारत हथियारों और अन्य उपकरणों का निर्यात कर रहा है. उन्होंने कहा कि सशक्त सेना समृद्धि भारत प्रदर्शनी से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक जागृत होगी.” इस दौरान उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों के बलिदान और त्याग की भावना को लिए उनका आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर, भारतीय सेना के जवानों ने अपने करतब का प्रदर्शन किया. वायु सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर से शक्ति प्रदर्शन किया. भारतीय सैन्य बलों ने प्रदर्शनी के दौरान अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया. प्रदर्शनी में नए आधुनिक हथियार भी देखने को मिला. इसमें लंबी दूरी की आर्टिलरी गन, बोफोर्स और अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप, एंटी एयरक्राफ्ट गन और एयर डिफेंस रडार भी प्रदर्शित किए गए. वायुसेना की आकाशगंगा टीम के लड़ाकू फ्री फॉल के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

पीएसके/