वाराणसी में महिलाएं धूमधाम से मना रहीं तीज, मंगला गौरी के दर्शन कर पति की लंबी आयु की कर रहीं प्रार्थना

वाराणसी, 6 सितंबर . आज तीज का पर्व है. सभी महिलाएं यह पर्व भक्ति और धूमधाम से मना रही हैं. आज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रहती हैं. अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. वाराणसी में आज के दिन मां मंगला गौरी के दर्शन पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. तीज के दिन सुहागिन महिलाएं मां पार्वती का दर्शन कर निर्जला व्रत रखती हैं. आज के दिन महिलाएं बांग्ला गौरी को 16 प्रकार के श्रृंगार चढ़ाती हैं और सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

मंगला गौरी मंदिर में पूजा करने आईं व्रती महिला अगम अग्रवाल ने से बातचीत करते हुए कहा, “हम लोग इस पर्व को बहुत ही धूम-धाम से मनाते हैं. निराहार रहकर पति की लंबी आयु की कामना करते हैं.”

व्रती महिला उषा पांडे ने बताया, “हमें इस त्योहार का पूरे साल भर इंतजार रहता है. इस दिन मंगला गौरी की पूजा की जाती है. तीज के पर्व में मंगला गौरी का ही महत्व रहता है, इसलिए इस दिन उन्हीं की पूजा की जाती है. हम लोग शाम को पूजा करते हैं और रात भर जागरण करते हैं. इस दिन हम अपने पति के दीर्घायु होने की कामना करते हैं. सभी सुहाग‍िन महिलाओं को इस पर्व का इंतजार रहता है.”

एक व्रती महिला मनीषा पांडे ने बताया, “सभी सुहाग‍िन महिलाओं को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. आज के दिन सुबह उठकर हम लोग निर्जला व्रत रखते हैं. इसके बाद दर्शन पूजन करते हैं. इसके बाद घर जाकर शिव पार्वती की पूजा करते हैं. इस व्रत को करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है.”

एसएचके/