बीजिंग, 6 सितंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फेंग लियुआन ने गुरुवार सुबह कांगो (ब्रेज़ाविल) की प्रथम महिला एंटोनेट सासौ-न्गुएसो का चाय पार्टी में स्वागत किया. चीन की राजधानी पेइचिंग में हुई इस बैठक में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर प्रकाश डाला गया और चीन तथा अफ्रीका के बीच बढ़ते सहयोग को मजबूती मिली.
फेंग ने एंटोनेट का गर्मजोशी से स्वागत किया, जो अपने पति राष्ट्रपति डेनिस सासौ-न्गुएसो के साथ चीन आयी हैं. फेंग ने अफ्रीका में स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने के लिए एंटोनेट की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की सराहना की, चीन और कांगो (ब्रेज़ाविल) के लोगों के बीच मित्रता को रेखांकित किया.
फेंग ने कहा, “हमारे देश परिवार की तरह हैं, हमेशा एक-दूसरे का समर्थन करते हैं. हम चीन, कांगो (ब्रेज़ाविल) और व्यापक अफ्रीकी महाद्वीप के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपने सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.”
एंटोनेट सासौ-न्गुएसो ने चीन, खास तौर पर फेंग लियुआन के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अफ्रीका में स्वास्थ्य और महिलाओं और बच्चों के विकास को बढ़ावा देने में निरंतर सहयोग दिया है. उन्होंने चीन के साथ सहयोग बढ़ाने, खासतौर पर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और चीन-अफ्रीका साझेदारी को मजबूत करने में योगदान देने की इच्छा जताई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/