‘आप’ विधायक राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल, भाजपा ने उन्‍हें बताया हिंदू व सनातन विरोधी

नई दिल्ली, 6 सितंबर . दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री व आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को आप का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया. इस पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा,” राजेंद्र पाल गौतम हिंदू व सनातन विरोधी हैं, उन्हें बधाई.

भाजपा प्रवक्‍ता ने कहा, अब यह स्थापित हो गया है कि कांग्रेस अपने सहयोगियों और छोटे नेताओं के साथ मिलकर हिंदू विरोधी माहौल बनाती है, और वह हिंदू और सनातन धर्म का विरोध करने वालों के लिए एक आश्रय स्थल बन गई है. कपूर ने कहा, मैं इसे आम आदमी पार्टी के लिए एक झटके के रूप में नहीं देखता, केजरीवाल बहुत चतुर व्यक्ति हैं. उन्हें पता है कि साल 2025 में उन्हें लोगों को जवाब देना पड़ेगा. वह राजेंद्र पाल गौतम को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं देने वाले थे.

बता दें कि कांग्रेस में शाम‍िल होने से पहले राजेंद्र पाल गौतम ने एक्स पर ल‍िखा, ”सामाजिक न्याय व सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी तथा भागीदारी के संघर्ष को गतिमान करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.”

पत्र में उन्होंने लिखा, मुझे यह एहसास होता रहा है कि आम आदमी पार्टी, भाजपा की विचारधारा के दबाव के अधीन, अल्पसंख्यक और बहुजन समाज के हितों की नजरअंदाज कर रही है. मुझे आशा थी कि शायद पार्टी अपनी नीतियों में कुछ बदलाव करेगी और भाजपा से विचारधारा के आधार पर सीधा डटकर मुकाबला करेगी व शोषित, वंचित एवं अल्पसंख्यक समाज की आवाज को मजबूती से उठाएगी. मगर मैं बड़े दुखी मन से यह बताना चाहता हूं कि मुझे हर बार निराशा ही हुई. पार्टी सवर्ण जाति के विधायकों या मंत्रियों पर किसी भी तरह का आरोप लगने पर उनका साथ देती है, लेकिन यदि मुस्लिम या दलित पर कोई आरोप, चाहे झूठा ही क्यों न हो, उसका साथ तुरंत छोड़ देती है. पार्टी एक तरह से मुस्लिम और दलित को मन ही मन ब्लैकलिस्ट कर देती है और अपना व्यवहार भी बदल लेती है.

डीकेएम/