स्वच्छता अभियान के कारण देश में घटी बच्चों की मृत्यु दर : अभय वर्मा

नई दिल्ली, 6 सितंबर . दिल्ली के भाजपा विधायक अभय वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वछता अभियान का असर अब दिखने लगा है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके कारण देश में बच्चों की मृत्यु दर में कमी आई है.

अभय वर्मा ने कहा, “जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि ‘स्वच्छ भारत’ को एक आंदोलन के रूप में लिया जाना चाहिए, तो कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया. कई लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि देश में गंदगी ज्यादा है. हालांकि, प्रधानमंत्री की पहल के परिणाम अब स्पष्ट हो रहे हैं.”

अभय वर्मा ने कहा, “मैं आपको अपने क्षेत्र का उदाहरण देता हूं, मेरे यहां छह कूड़ाघर थे. लोग बताते हैं कि यहां कूड़े से लोग बीमार होते हैं. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने यहां पर कूड़ा उठाने के लिए मशीनें लगाईं. आज मेरी विधानसभा में एक भी कूड़ाघर नहीं है. प्रधानमंत्री ने अपने अनूठे प्रयोग से देश को अलग दिशा देने का काम किया है.

साल 2014 में पीएम मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को जन आंदोलन बताते हुए इसमें सभी नागरिकों को हिस्सा लेने के लिए कहा था. पीएम मोदी की इस स्वच्छता अभियान की अपील के बाद देश में युवा वर्ग काफी प्रभावित हुआ था. इस अभियान का उद्देश्य देश को खुले में शौच से मुक्त बनाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक्स पर इस रिपोर्ट के संबंध में पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, “स्वच्छ भारत मिशन जैसे प्रयासों के प्रभाव को उजागर करने वाले शोध को देखकर खुशी हुई. शौचालय शिशु एवं बाल मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह स्वच्छ, सुरक्षित स्वच्छता सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम बन गया है, और मुझे खुशी है कि भारत ने इसमें अग्रणी भूमिका निभाई है.

डीकेएम/एकेजे