राज्यसभा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए बीजेडी नेता सुजीत कुमार

नई दिल्ली, 6 सितंबर . बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद सुजीत कुमार ने शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, ओडिशा भाजपा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर, भर्तृहरि महताब और अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेडी नेता सुजीत कुमार ने भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने ओडिशा की पिछली नवीन पटनायक सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का भी आरोप लगाया.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सुजीत कुमार का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल में होने के बावजूद वह हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओडिशा के लिए किए गए कामों को लेकर उनके प्रशंसक रहे हैं. आज उन्होंने बीजू जनता दल को छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और नीतियों में विश्वास जताते हुए भाजपा को जॉइन किया है. वह ओडिशा और भाजपा की तरफ से उनका स्वागत करते हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने में सुजीत कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.

वहीं, भाजपा में शामिल होने के बाद सुजीत कुमार ने कहा कि वे बीजू जनता दल के अध्यक्ष एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने उन्हें राज्यसभा में भेजा और आज वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में शामिल हुए हैं. यह उनके लिए बहुत ही हर्ष का दिन है. प्रधानमंत्री मोदी का 2047 तक ‘विकसित भारत’ और 2036 तक ‘विकसित ओडिशा’ के विजन और लक्ष्य से प्रभावित होकर, वह आज भाजपा में शामिल हुए हैं.

उन्होंने पार्टी में शामिल करने के लिए भाजपा के आला नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए ओडिशा का विकास और देशहित सर्वोपरि है और इसलिए ही वे विदेश से भारत आए थे. नवीन पटनायक सरकार के दौरान राज्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उस समय बीजेडी के नेतृत्व को कई बार भ्रष्टाचार के बारे में बताने का प्रयास किया. लेकिन, उस समय बीजेडी नेतृत्व ने उनकी बात नहीं सुनी. उन्होंने अब ओडिशा और पूरे देश में भाजपा को मजबूत करने के लिए भी काम करने की बात कही.

लोकसभा और ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव के पहले से ही बीजू जनता दल के नेताओं का भाजपा में आना लगातार जारी है. ओडिशा में प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा और लोकसभा दोनों में ही जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा राज्यसभा में अपनी ताकत बढ़ाने में लगी है.

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आने वाले दिनों में सुजीत कुमार को ओडिशा से ही राज्यसभा भेज सकती है. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से पहले बीजेडी सांसद सुजीत कुमार ने उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा. राज्यसभा के सभापति ने तत्काल प्रभाव से सुजीत कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

एसटीपी/एबीएम