बिहार के गोपालगंज में दो स्थानों से बड़ी मात्रा में आभूषण बरामद, चार गिरफ्तार

गोपालगंज, 5 सितंबर . बिहार के गोपालगंज जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस को बड़ी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. पुलिस चार तस्करों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को एक यात्री बस से बड़ी मात्रा में चांदी और उससे बने आभूषण बरामद किए. वहीं, बरौली थाना क्षेत्र से एक कार से 200 ग्राम सोना बरामद किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यूपी के मथुरा से सीतामढ़ी जा रही एक बस से कुचायकोट थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किया है. जब्त चांदी की मात्रा 11 क्विंटल की बताई जा रही है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

कुचायकोट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शराब तस्करी को रोकने के लिए यूपी से बिहार में आने वाले वाहनों की तलाशी की जा रही थी. इसी क्रम में एक यात्री बस से करीब 11 क्विटंल चांदी से बने आभूषण को बरामद किया गया है. इस मामले में बस पर सवार सीतामढ़ी के मुन्ना कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार सभी चांदी के आभूषण बोरे में रखे गए थे और उसे बस के केबिन में रखा गया था.

पुलिस अधिकारी ने चांदी में मिलावट करने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि चांदी असली है या नकली, इसकी जांच होने के बाद ही खुलासा होगा. हालांकि, तस्कर असली चांदी होने की बात बता रहें हैं. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है.

दूसरी तरफ पुलिस ने सउदी अरब से सोना की तस्करी करके लाने का खुलासा करते हुए सीवान के दाे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 200 ग्राम वजन का सोना बरामद किया गया है. बरौली थाने की पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कहला नहर के पास कार्रवाई की.

गिरफ्तार किए गए दोनों सोना तस्करों की पहचान सीवान के रवि कुमार और संतोष कुमार के रूप में हुई है. सभी कार से सोना लेकर जा रहे थे. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों तस्करों को लखनऊ एयरपोर्ट से सोना ट्रॉली बैग में मिली थी. सोना के ऊपर किसी तरह के काले रंग की केमिकल की परत लगाकर ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में छिपाकर लाया जा रहा था.

एमएनपी/एससीएच