हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द जारी करेगी लिस्ट : चौधरी बीरेंद्र सिंह

नई दिल्ली, 5 सितंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने से कहा, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने मजबूत उम्मीदवारों को टिकट देगी. जहां तक बात है कि कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की लिस्ट क्यों नहीं जारी की. मैं कहना चाहता हूं कि 90 विधानसभा सीटों में से 66 सीटों पर लगभग बातचीत पूरी हो चुकी है. बाकी सीटों पर गुरुवार को बैठक होनी है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उम्मीदवारों के नाम वाली लिस्ट जारी करेंगे.

वहीं, आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने दिखा दिया कि इंडिया गठबंधन का असर लोकसभा चुनाव में हुआ. हमने यहां पांच सीट जीती. कुछ ऐसा ही असर विधानसभा चुनाव में भी जनता देखना चाहती है.

आम आदमी पार्टी सहित अन्य पार्टियों का इतिहास हरियाणा में ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है. लेकिन, अगर साथ में चुनाव लड़ते हैं तो संदेश जाएगा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है. जहां तक बात है कितनी सीट इन्हें दी जाए. मैं कहना चाहता हूं कि हरियाणा की 90 की 90 सीट पर कांग्रेस मजबूत है. इन पार्टियों को 5 सीट भी दी जाए, वह भी बहुत ज्यादा होगा.

वहीं, भाजपा की पहली लिस्ट पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के परिवारवाद पर हमला बोलते थे. क्या भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में परिवारवाद नहीं किया. गांधी परिवार के नाम पर उनको लगता है कि अगर गांधी परिवार मजबूत है तो कभी भी राजनीति में आगे नहीं आ सकते. राहुल गांधी ने 3400 किलोमीटर की पैदल यात्रा की. लाखों लोग उनसे यात्रा के माध्यम से जुड़े. आज भी गांधी परिवार लोगों के दिलों में बसता है.

वहीं, भाजपा की पहली लिस्ट के बाद कई नेता नाराज होकर पार्टी छोड़ रहे हैं. क्या उन्हें कांग्रेस में शामिल किया जाएगा. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा, जो लोग भाजपा को छोड़ कांग्रेस में आना चाहते हैं उनका स्वागत है. लेकिन, कांग्रेस में वह यह सोचकर आएं कि विधानसभा चुनाव में टिकट मिल जाएगा तो ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है. वह कांग्रेस में आएं और पार्टी को मजबूत करने का काम करे.

डीकेएम/जीकेटी