पटना, 5 सितंबर . बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव पर जोरदार जुबानी हमला करते हुए कहा कि बिहार में वर्ष 2005 के पहले विकास कोई एजेंडा नहीं था. उस समय एक राजा, एक रानी और उनके राजकुमार, राजकुमारी थे.
बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदेव महतो की 17वीं पुण्यतिथि के मौके पर ‘बिहार के विकास : संभावनाएं और चुनौतियां’ विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा पर लोगों को पूरा भरोसा है. भाजपा जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है.
उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 2005 में एनडीए की सरकार बनने के पहले बिहार में विकास की बात नहीं होती थी. तब, एक राजा, एक रानी और उनके राजकुमार, राजकुमारी थे. उनके राज में बिहार में न बिजली थी, न सड़क थी और न विकास था. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने बिहार के विकास के लिए 6,000 करोड़ रुपए की राशि दी थी. राबड़ी देवी ने झारखंड बंटवारे के बाद बिहार के विकास के लिए पैसा केंद्र से मांगा था. लेकिन, 2005 तक एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ, जब एनडीए की सरकार बनी तब यह पैसा खर्च हो सका.
उन्होंने कहा कि 2005 के बाद बिहार ने विकास देखा है. आज केंद्र में पीएम मोदी और बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व है. डबल इंजन की सरकार में विकास दिख रहा है. आज गांव-गांव तक बिजली पहुंच गई है. आज बिहार में कई हवाई अड्डे बन रहे हैं. बाढ़ बिहार की कमजोरी रही है, लेकिन आज इस कमजोरी को भी लाभ में बदलने की बात चल रही है. अगले साल होने वाले चुनाव तक 12 लाख युवाओं को नौकरी दे दी जाएगी.
–
एमएनपी/एबीएम