‘भारत टेक्स 2025’ में दुनिया देखेगी भारतीय कपड़ों का फैशन और डिजाइन : मंत्री गिरिराज सिंह

नई दिल्ली, 5 सितम्बर . केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के विज़ियो नेक्स्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भारत में बढ़ते कपड़ा उद्योग के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब कपड़ों के फैशन का पूर्वानुमान भी लगा रहा है.

उन्होंने कहा कि विज़ियो नेक्स्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप लॉन्च किया गया है. इससे पहले फैशन की भविष्यवाणी और कपड़ों के डिजाइन का काम सिर्फ यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में ही होता था. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पहली बार विज़ियो नेक्स्ट लैब कपड़ा मंत्रालय के तहत निफ्ट के साथ मिलकर भारत की प्राचीन संस्कृति को अपनाते हुए कपड़े डिजाइन करेगी.

उन्होंने कहा कि अगले साल फरवरी में होने वाले ‘भारत टेक्स’ में दुनिया कपड़ों के नए डिजाइन देखेगी और कहेगी कि भारत ने अपने कपड़ों का फैशन खुद तय करना शुरू कर दिया है. अक्सर देखा जाता है कि यहां के लड़के-लड़कियों को विदेशी कंपनियों के कपड़े सही साइज में नहीं मिलते, क्योंकि पहले भारत में डिजाइन की कोई वैल्यू नहीं थी.

बता दें कि भारत टेक्स प्रदर्शनी में परिधान, घरेलू साज-सज्जा, फर्श कवरिंग, फाइबर, धागे, कपड़े, कालीन, रेशम, कपड़ा-आधारित हस्तशिल्प, तकनीकी वस्त्र और बहुत कुछ शामिल होगा. इसके अलावा, हस्तशिल्प और परिधान मशीनरी पर प्रदर्शनी, ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट के सहयोगी स्थल पर आदिवासी परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा.

भारत टेक्स 2025 एक वैश्विक कार्यक्रम है जिसका आयोजन कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) के एक संघ द्वारा किया जा रहा है और इसे कपड़ा मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है. 14-17 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाला इंडिया टेक्स 2025 दो अत्याधुनिक स्थलों पर होगा. इस बार इसका आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में एक साथ किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम 14-17 फरवरी 2025 तक भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा और प्रदर्शनी 12-15 फरवरी 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित की जाएगी.

इसमें वस्त्रों की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को शामिल किया जाएगा, हस्तशिल्प, परिधान मशीनरी, जातीय परिधान से संबंधित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. 200,000 वर्ग मीटर में फैले इस कार्यक्रम में 5,000 से अधिक प्रदर्शक, 110 से अधिक देशों के 6,000 अंतरराष्ट्रीय खरीदार और इस वर्ष 1,20,000 से अधिक आगंतुकों के भाग लेने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में लगभग 100 अंतर्राष्ट्रीय वक्ता भी भाग लेंगे.

आरके