सनी कौशल ने कहा, ‘आने वाले समय में मैं बहुत कुछ अलग करूंगा’

नई दिल्ली, 4 सितंबर . 2016 में “सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स” के साथ अपनी शुरुआत करने वाले सनी कौशल को अब इंडस्ट्री में आठ साल हो चुके हैं, अभिनेता अपने सफर को बड़े प्यार से याद कर रहे हैं.

34 वर्षीय अभिनेता को उम्मीद है कि वह आने वाले समय में बहुत कुछ बेहतर लेकर सामने आएंगे. उन्‍होंने कहा कि वह उन चीजों पर काम करेंगे जिन पर उन्‍होंने कभी काम नहीं किया है.

सनी ने को बताया, ”मैं अपने सफर को बहुत प्यार से देखता हूं. मैं इस खूबसूरत इंडस्ट्री में पिछले आठ साल गुजारने के लिए वाकई आभारी हूं. दरअसल एक अभिनेता के तौर पर मैंने यहां आठ साल से ज्‍यादा समय बिताया. उसके पहले मैं एक सहायक निर्देशक था और इस तरह इस इंडस्ट्री में मुझे लगभग 10 से 11 साल हो गए हैं.”

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में काम करने को लेकर वह वास्तव में आभारी हैं, क्योंकि उन्हें यहां से बहुत कुछ सीखने को मिला है. यहां उनकी कुछ अद्भुत लोगों से मुलाकात हुई, जिनमें से कुछ खास दोस्‍त बने. इसके साथ ही मुझे कुछ अद्भुत कहानियों का हिस्सा बनने का भी मौका मिला. मैंने यहां कई तरह के खास किरदार निभाए हैं.

विक्की कौशल के छोटे भाई सनी ने कहा, “मैं खुद को इतना खुशनसीब समझता हूं कि लोगों ने मुझे इतनी गर्मजोशी, इतने प्यार और खुले दिल से स्वीकार किया है और मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. इसके साथ ही मैं सभी का मनोरंजन करना जारी रखूंगा और लोगों के मनोरंजन के लिए और भी बेहतर किरदार और कहानियां लेकर आऊंगा.”

अब अभिनेता ने अद्भुत कहानियों का हिस्सा बनने, और अद्भुत किरदार निभाने को लेकर कमर कस ली है.

उन्‍होंने कहा, ”मुझे लगता है कि इन आठ वर्षों में एक अच्छी बात यह हुई है कि मैं अपने आस-पास की हर चीज के प्रति बहुत शांत हो गया हूं, आप जानते हैं कि जब बात मेरे आस-पास के लोगों, रिश्तों, दोस्तों, परिवार, फिल्मों, लोगों के साथ व्यवहार की आती है, तो मुझे पता है कि मुझे क्‍या करना है. मुझे लगता है कि मैं इस मामले में बहुत शांत हो गया हूं.”

आगे चलकर एक बेहतर अभिनेता बनने की उम्मीद को लेकर सनी ने कहा, ”तो हां, मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि आने वाले साल मुझमें भी वही चीजें लाए और मुझे एक बेहतर इंसान बनाए, मुझे एक बेहतर अभिनेता बनाए, क्योंकि मैं सुधार करना पसंद करूंगा और उन नई चीजों पर काम करना पसंद करूंगा जो मैंने अब नहीं किया है. मुझे लगता है कि मैं आने वाले वर्षों का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”

-

एमकेएस/जीकेटी