अलवर, 3 सितंबर . राजस्थान के अलवर जिले से सांसद एवं केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को बताया कि अलवर को हरा-भरा बनाने के लिए राजस्थान के वन मंत्री एवं केंद्र के वन मंत्री प्रतिबद्ध हैं.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने बताया कि पिछले महीने मातृ वन की स्थापना की गई थी. इसके अंतर्गत 10,000 से अधिक पौधों को लगाया गया. केंद्र सरकार कैंपा नाम से एक योजना चलती है. केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से नगर वन को स्वीकृत किया गया है. योजना की लागत एक करोड़ दस लाख रुपए है. इसके अंतर्गत काली घाटी के पास पांच हेक्टेयर जमीन पर साढ़े तीन हजार पौधों को लगाया गया है. इसमें देशी प्रजाति के पीपल और बेर जैसे पौधे शामिल हैं.
भारत सरकार की नगर वन योजना का उद्देश्य है कि बढ़ते हुए शहरों के पास कार्बन सिंंक पैदा किया जा सके, लोगों की ईको टूरिज्म में रुचि को बढ़ाया जा सके. इसलिए पांच हेक्टेयर के क्षेत्र में दो किलोमीटर लंबी एक ईको ट्रेल और बर्ड प्लेस भी बनाया जाएगा. इससे अलवर के लोगों के लिए सुबह घूमने के लिए एक अच्छी जगह होगी.
देशभर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. हम चाहते हैं कि राष्ट्रवादी विचार, नेशन फर्स्ट और विकसित भारत के संकल्प को लेकर सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े. इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है. इसके माध्यम से हम समाज के हर वर्ग में और हर गांव में जाएंगे. सभी को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़कर देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करेंगे.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर अलवर में चारों मंडलों की एक साथ बैठक करके इस अभियान को शुरू करेंगे और अलवर में बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा के साथ जोड़ेंगे.
–
एससीएच/