ग्रेटर नोएडा में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, चोरी के सामान और हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा, 3 सितंबर . ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से अवैध हथियार, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, चोरी का मोबाइल, दो सोने की चेन और लूट के 60 हजार रुपए भी बरामद किए.

दोनों बदमाश नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वारदात को अंजाम देकर दिल्ली भाग जाते थे. यहां तक कि लूट के माल को राह चलते लोगों को बेचकर पैसे कमाते थे. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वो राह चलते लोगों को डरा-धमकाकर चेन, रुपए, पर्स और मोबाइल छीन लेते थे. विरोध करने पर यह दोनों लोगों पर फायरिंग भी कर देते थे.

दोनों ने एक ही दिन में कई वारदातों को अंजाम दिया है. उन पर अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है. पुलिस ने भट्टा गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल सवार दीपक और श्यामवीर को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को दोनों ने एक व्यक्ति से हुई कहासुनी के दौरान फायरिंग करके उसे घायल कर दिया था. उसी दिन दीपक ने अपने अन्य साथी सोनू के साथ मिलकर बीटा-2 क्षेत्र की मार्केट में अलग-अलग स्थानों से दो लोगों से सोने की चेन लूटी थी. इसके बाद दिल्ली में एक व्यक्ति को 1.30 लाख रुपए में चेन बेच दी थी.

पीकेटी/एबीएम