पटना, 3 सितंबर . झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है और इसके साथ ही राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन की चर्चा भी तेज हो गई है. जदयू और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर जताई जा रही संभावना के बीच मंगलवार को बिहार सरकार के मंत्री जमा खां ने प्रतिक्रिया दी.
झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू और भाजपा के बीच गठबंधन की संभावनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यह निर्णय हमारे नेता नीतीश कुमार लेंगे. मुझे लगता है इस मामले पर हमारे नेता नीतीश कुमार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता बैठकर फैसला करेंगे और उनके फैसले को बिहार और झारखंड की जनता स्वीकार करेगी, क्योंकि नीतीश कुमार ने काम किया है.
बिहार सरकार के मंत्री जमा खां ने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में विकास का एक नया तरीका दिखाया है. इसमें वे जाति की नहीं, जमात की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा विकास को महत्व दिया है. उनके नेतृत्व में बिहार में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होता है, तो जदयू वहां भी चुनाव जीतेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी झारखंड में भी सफलता प्राप्त करेगी.
जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश भर में जाति जनगणना कराना चाहते थे. वहीं, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसंवाद यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता को यह पता है कि उनकी यात्रा कितनी सफल होगी. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में ही उनकी औकात का पता चल गया था, लोकसभा चुनाव में भी जनता ने उन्हें उनकी औकात बता दी, कुछ कहने की बात नहीं है.
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है. इसी साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा का चुनाव कराया जाएगा. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. झारखंड में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था.
–
पीएसके/