भाजपा सांसद सौमित्र खान ने कानून मंत्री को लिखा खत, पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर एक्शन की मांग

नई दिल्ली, 3 सितंबर . पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सौमित्र खान ने मंगलवार को केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को खत लिखा. इसमें उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल की घटना को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पत्र में पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए कार्रवाई की मांग की.

भाजपा सांसद सौमित्र खान ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र में लिखा, ”जैसा कि आप जानते ही होंगे कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक भयावह घटना घटी थी, जहां एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. इस चौंकाने वाली घटना ने देश के सभी वर्गों के लोगों को आक्रोशित कर दिया, जिसके कारण कोलकाता और देश के विभिन्न राज्यों में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, ”आदरणीय मंत्री जी, मुझे आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि 9 अगस्त, 2024 से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है. कोलकाता पुलिस आयुक्त इस घटना को प्रभावी ढंग से संबोधित करने में लगातार विफल रहे हैं. यहां तक कि जब छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस आयुक्त ने हमारे होनहार युवाओं के खिलाफ गोलीबारी, लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछारों जैसे हथकंडे अपनाते हुए जवाब दिया. इसके अतिरिक्त, ऐसी चिंताएं हैं कि पुलिस ने घटना से संबंधित सबूतों के साथ छेड़छाड़ अथवा उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया हो सकता है.”

सौमित्र खान ने लिखा, ”मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप पश्चिम बंगाल में न्याय और कानून प्रवर्तन की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें और न्याय प्रणाली को प्रभावी ढंग से बनाए रखने में विफल रहने के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त के खिलाफ उचित कदम उठाएं, संविधान के निरंतर उल्लंघन और विनाश के कारण, पश्चिम बंगाल में अधिनियम 355 लागू किया जाना चाहिए. मुझे आशा है, आप देश के न्याय और समाज के संस्कार के हित में जरूर ही विचार कर देश की बेटी के साथ न्याय करेंगे.”

एसके/