रायपुर, 2 सितंबर . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को कहा कि तीन सितंबर से छत्तीसगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी.
उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए 880 000 2024 पर मिस्ड कॉल करें. भाजपा का सदस्य बनकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तीजा-पोरा तिहार के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में आई महिलाओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, आज महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त जारी की है.
महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में हमारी सरकार द्वारा हर महीने के पहले सप्ताह में यह राशि प्रदान की जाती है. प्रदेश की 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश भर से आई माताओं-बहनों ने बहुत ही खुशी के साथ तीजा-पोरा तिहार मनाया. महिलाओं के चेहरों पर हमारी सरकार के प्रति विश्वास और मुस्कान देखकर संतोष हुआ. माताएं-बहनें ऐसे ही खुशहाल रहें, यही कामना है.
एक्स पर पोस्ट किया, आज मुख्यमंत्री निवास में “राष्ट्रीय पोषण माह 2024” का शुभारंभ किया और उपस्थित सभी लोगों को कुपोषण के समूल नाश की शपथ दिलाई.
हमारी मातृशक्ति सुपोषित होगी तो निश्चित ही हमारे बच्चे और आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सुपोषित होगी. इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.
बताते चले कि दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ नेता व मंत्री मौजूद थे.
जेपी नड्डा ने कहा, हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री देश के प्रधान सेवक होने के नाते, 140 करोड़ देशवासियों के नेतृत्व करने के नाते प्रशासन की बारीकियों में दिन-रात व्यस्त रहते हैं. वे हम सबके लिए आदर्श हैं.
उन्होंने हमेशा इस बात को अपने आप में जीया है कि संगठन सर्वोपरि है और प्रथम है. संगठन को जब भी आवश्यकता पड़ी है, व्यस्ततम समय में भी वो पार्टी को आगे बढ़ाने की चिंता करते हैं.
–
डीकेएम/