बांग्लादेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 67, राहत और बचाव कार्य जारी

ढाका, 2 सितंबर . बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. इसमें छह महिलाएं और 18 बच्चे शामिल हैं. देश की आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया समन्वय केंद्र के अनुसार, बाढ़ से देश के तीन दक्षिण-पूर्वी जिले – फेनी, क्यूमिला और नोआखली सबसे अधिक प्रभावित हैं. इनमें अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 64 में से 11 जिलों में बाढ़ के पानी से लगभग 6 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं और जीवन, संपत्ति और फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी जिलों में अभी भी 605,767 लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं.

हालांकि, कई दक्षिण-पूर्वी जिलों में बाढ़ की स्थिति में अब सुधार होने लगा है. इन क्षेत्रों से बाढ़ का पानी घटने लगा है.

अधिकारियों ने बचाव व राहत अभ‍ियान जारी है.

एकेएस/