जापान में मंगलवार तक जारी रहेगी भारी बारिश

टोक्यो, 2 सितंबर . उत्तरी और पूर्वी जापान में मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने की आशंका जताई गई है. जापान की मौसम एजेंसी ने कहा कि सोमवार को उत्तरी से लेकर पश्चिमी जापान के कुछ हिस्सों में स्थानीय स्तर पर भारी बारिश हो सकती है.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, जापान के उत्तरी भाग से लेकर पश्चिमी जापान तक वायुमंडलीय स्थितियां अत्यधिक अस्थिर हैं, क्योंकि जापान सागर से देश के उत्तरी भाग तक गर्म और नम हवा प्रवाहित हो रही है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जेएमए के हवाले से बताया कि इस चक्रवात के दक्षिण की ओर बढ़ने का अनुमान है. इस कारण से उत्तरी और पूर्वी जापान में गरज के साथ भारी होने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:40 बजे तक एक घंटे में अकिता प्रान्त के काजुनो शहर में 50 मिमी वर्षा हुई. वहीं, मंगलवार सुबह तक 24 घंटों में तोहोकू क्षेत्र में 120 मिमी तथा होक्काइडो, कांटो-कोशिन, होकुरिकु और टोकाई क्षेत्रों में 80 मिमी वर्षा हो सकती है.

टाइफून शानशान सहित पिछले तूफानों से पूर्वी और पश्चिमी जापान के कुछ हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है.

जेएमए ने लोगों से भूस्खलन, निचले इलाकों में बाढ़ और नदियों के उफान पर होने के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है. एजेंसी का कहना है कि थोड़ी सी भी वर्षा आपदाओं के खतरे को बढ़ा सकती है.

आरके/एकेजे