हिमाचल प्रदेश : पांवटा साहिब में यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन अलर्ट

पांवटा साहिब, 2 सितंबर . हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में यमुना नदी का जलस्तर सोमवार सुबह से बढ़ रहा है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है.

पांवटा साहिब में यमुना का जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. यहां पर श्रद्धालु दूर से ही यमुना नदी का दर्शन कर रहे हैं. सोमवार सुबह से अचानक बढ़ रहे जलस्तर पर प्रशासन नजर बनाए हुए है.

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालु, नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं, वो दूर से ही दर्शन करके वापस लौट रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या का बहुत शुभ दिन है, जिसके लिए दूर से श्रद्धालु आए हुए हैं, लेकिन वो नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से स्नान नहीं कर पा रहे हैं.

यमुना की सहायक नदी टोंस और गिर नदी में भी उफान देखने को मिल रहा है.

दरअसल, गुरु गोबिंद सिंह की नगरी पांवटा साहिब की यमुना नदी में कई श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए आते हैं. लेकिन, नदियों में तेज प्रवाह की वजह से प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है.

प्रशासनिक पदाधिकारी लोगों से नदियों के नजदीक नहीं जाने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों यहां पर तीन श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो गई थी.

यमुना के घाटों पर भी ऊपर की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया है. यहां पर गोताखोरों की टीम की तैनाती की गई है.

जानकारी के मुताबिक नदियों के बढ़ रहे जलस्तर का मुख्य कारण ऊपरी इलाकों में हो रही लगातार बारिश है. वहीं, सोमवार को जटोन डैम से पानी छोड़ने के बाद गिरी नदी का जलस्तर बढ़ गया.

बता दें कि पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में रोजाना हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यहां पर हेमकुंड की यात्रा भी चल रही है, जिसको लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के श्रद्धालु आ रहे हैं.

एससीएच/एबीएम