हरियाणा में भाजपा के डर के कारण बदली गई चुनाव की तारीख : कांग्रेस

बहादुरगढ़, 1 सितंबर . हरियाणा के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने रविवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा डरी हुई है, इसलिए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया.

कुलदीप वत्स ने कहा कि भाजपा हरियाणा में चुनाव के नतीजों से डर गई है, इसलिए चुनाव की तारीख बदलवा रही है. भाजपा के लोगों ने पहले चुनाव कराने को लेकर जल्दबाजी की थी. भाजपा के लोग भूपेंद्र सिंह हुड्डा के यात्रा को देखकर घबरा गए थे. अब ये लोग चुनाव की तारीख को चेंज कराते हुए दिख रहे हैं.

बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने आगे कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का है, हरियाणा में सरकार भाजपा की है, लेकिन ये लोग फिर भी नतीजों से डरे हुए हैं. अब हरियाणा की स्थिति ये है कि चुनाव किसी भी तारीख पर संपन्न हो, हरियाणा की जनता इनको हटाने का काम करेगी और 10 सालों के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह से जनता लालायित है.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने हरियाणा में भाई से भाई को लड़ाने का किया, किसान की आय दोगुनी करने की बात करते थे, लेकिन उनका हाल बेहाल कर दिया है. अनाजों को रोक दिया गया, बीपीएलधारकों के नाम लिस्ट से काट दिए गए. इनके शासन में कर्मचारियों, सरपंचों और मनरेगा की हालत खराब है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी पार्टी में स्क्रीनिंग चल रहा है. बहुत जल्द ही कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.

बता दें कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में है. वहीं, कांग्रेस मुख्य विपक्ष की भूमिका में है. चुनाव आयोग ने यहां पर एक अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी, जिसके नतीजे चार अक्टूबर को आने वाले थे. हालांकि, अब 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.

एससीएच/एबीएम